संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह धनपुरा लम्बा बस्ती के पास दो लग्जरी कार से ले जाए जा रहे 281.88 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रकाश कुमार व विपिन कुमार सुखासन मधेपुरा के निवासी है।कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता,उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।
उत्पाद विभाग की टीम को किशनगंज – बहादुरगंज मार्ग के रास्ते शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व बंगाल से शहर आने वाले अंदर के रास्ते में निगरानी बरतने लगी।तभी बंगाल के रामपुर की ओर से ब्लू रंग की एक कार शहर से ब्लॉक चौक की ओर बढ़ रही थी।इस दौरान उत्पाद टीम को आशंका होने पर वाहन को रुकवाने के लिए चालक को इसारा किया गया।लेकिन वाहन का चालक फरार होने की फिराक में था।जिसे धनपुरा लम्बा बस्ती के पास खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
कार की डिक्की के अंदर तलाशी लेने पर विभिन्न कम्पनियों का 281.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही कार पर सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब बंगाल से किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन,अररिया होते हुए मधेपुरा ले जाया जाना था।टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।टीम ये पता लगा रही है की इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं।इसके गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे ।बता दे कि दो अलग अलग कार से शराब की बरामदगी की गई है।




