बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर रामनवमी पर्व मे शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना कि पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर हॉस्पिटल चौक के रास्ते रजिस्ट्री ऑफिस,झाँसी रानी चौक, बमभोला चौक, अली हुसैन चौक, कॉलेज चौक, एलआरपी चौक से वापस थाना परिसर तक पहुंची।
जहां इस दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों मे सुरक्षा का विश्वास क़ायम करना है और संभावित उपद्रवियों को चेतावनी देना है। वहीँ अधिकारीयों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पूर्व कि भांति गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द से पर्व को मनाये। किसी भी प्रकार कि कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशाशन सख्ती से कार्यवाही करेगी। वहीँ उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति क़ानून व्यवस्था को भंग करने कि कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कि जायगी।
इस दौरान मुख्य रुप से अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार, अंचलाधिकारी आशीष कुमार, एस आई रामलखन चौधरी, पी एस आई सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, राहुल कुमार, सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे।




