संवाददाता /किशनगंज
वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को माता दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा विधि विधान से की गई।शहर के रूईधासा हनुमान नगर में आयोजित पूजा समारोह में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। जहा श्रद्धालुओं ने आस्था पूर्वक माता की पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद माता से मांगा ।
इस दौरान पुष्पांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं जिनके द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ माता दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित किया गया।बताते चले कि माता दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है साथ ही इस दिन लोग कन्यापूजन भी करते है
दुर्गा मंदिरों में माता के जयकारे से वातावरण भक्तिमय माहौल से सराबोर था।हर कोई माता के जयकारे लगा रहा था।इधर शहर के सुभाष पल्ली चौक,खगड़ा, नेपालगढ़ कॉलोनी,डेमार्केट शीतला मंदिर,रेलवे कॉलोनी में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई ।
शहर के कई स्थानों में भव्य पंडाल का भी निर्माण करवाया गया था।पूजा पंडालों में आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गई है ।नवरात्र को लेकर हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है। वही पुलिस प्रशाशन के द्वारा भी चौक चौराहे पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है ।




