पोठिया थाना व छत्तरगाच्छ ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया/किशनगंज/राज कुमार

पोठिया थाना व छत्तरगाच्छ ओपी परिसर में गुरुवार को ईद-उल-फितर एवं चैती छठ और आगामी रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।पोठिया थाना में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन तथा छत्तरगाच्छ में राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई पंचायतों से प्रबुद्ध जन,जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल हुए।

आगामी पर्व के मद्देनजर उपस्थित लोगों से कई सुझाव भी लिए साथ ही पोठिया में शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय सभी ने लिया। थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर ईद के दिन सभी ईदगाहों में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूर्व से चिन्हित कई संवेदनशील ईदगाहों पर विशेष निगाह रखी जाएगी।

आमजनों को ईद एवं रामनवमी के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल पोठिया पुलिस रख रही है। वही ओपी अध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भ्रामक खबर या अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,एसआई प्रदीप कुमार,सुजीत कुमार,अखिलेश कुमार,प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक अली,पूर्व प्रमुख मो जाकिर हुसैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी,तारिक अनवर,मुखिया नईमुल हुक,बुधरा उपमुखिया प्रतिनिधि शिवनाथ पासवान,मुखिया मुमताज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a comment

पोठिया थाना व छत्तरगाच्छ ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित