अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के इंडियन ऑयल कैम्पस में स्थित स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफॉर्म (एससीपी) में छात्र – छात्राओं को इंटर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । एससीपी के छात्र – छात्राओं ने हर वर्ष के भांति, इस वर्ष भी इंटर साइंस के परीक्षा में पूरे अररिया जिले में अपने रिजल्ट का लोहा मनवाया है ।
इन्होंने ये साबित कर दिया कि, अगर पढ़ाने का तरीका और पढ़ने का सलीका सही हो तो सब कुछ मुमकिन है । कार्यक्रम का शुभआरंभ, को- फाउंडरस , मैनेजिंग डायरेक्ट तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चें तथा उनके अभिभावक भी मौजूद थे। उसके बाद अलग- अलग कलाकारों ने अपने अपने परफोर्मेंस से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था , इंटर के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को उनके मेहनत के मिलने वाले फल के लिए सम्मानित करना । सम्मान समरोह का शुभारंभ, इस वर्ष की टॉप स्कोरर मुस्कान कुमारी को इंस्टीट्यूट के , को- फाउंडरस सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप के द्वारा सम्मानित करके किया गया । मौके पर अभिभावक तथा बच्चे को शॉल, ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया गया ।

बताते चले कि मुस्कान कुमारी को साइंस में 500 में से कुल 445 अंक अर्थात 89% हासिल हुआ है। फिर लड़कों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अभिषेक कुमार को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया । अभीषेक कुमार को 500 में से कुल 442 अंक अर्थात 88.4% प्राप्त हुए हैं । दोनों बच्चे मध्यम परिवार से है इसके बावजूद उन्होंने आपने मेहनत के बल पर यह स्थान हासिल किया है और आगे जाकर मुस्कान चिकित्सक और अभिषेक इंजीनियर बनना चाहता हैं और अररिया जिला का नाम पूरे देश में ऊंचा करना चाहता है। इन्होंने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और एससीपी संस्थान को दिया। एससीपी के उपस्थित शिक्षक एस के सिंह , विजय प्रकाश ,आर पी मौर्य , शैलेश प्रसाद, हिमांशु ठाकुर और रवि यादव ने भी 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।मालूम हो कि सम्मान समरोह में 23 छात्र छात्राएं ऐसे थे जिन्होंने 400 से से अधिक अंक अर्थात 80% से अधिक प्राप्त किए थे ।
जिनके नाम तथा अंक हैं
मुस्कान कुमारी – 445 अंक
अभिषेक कुमार – 442 अंक
मो आगाज – 438 अंक
उम्मति – 432 अंक
सानिया – 429 अंक
हिमांशु सोनी – 426 अंक
रिया कुमारी – 426 अंक
मेघा कुमारी – 425 अंक
ख़ुशी कुमारी – 423 अंक
रवि कुमार – 417 अंक
नीलु कुमारी – 414 अंक
विकास कुमार दास – 413 अंक
मो अरमान – 413 अंक
तबरेज – 409 अंक
राजा कुमार – 407 अंक
अल्तमस – 407 अंक
मुश्तहशान – 407 अंक
रिचा कुमारी – 405 अंक
आकाश राज – 404 अंक
शालू कुमारी – 404 अंक
रानी कुमारी – 403 अंक
राहुल कुमार – 403 अंक
नफिया परवीन – 402 अंक।
कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों को उनके शानदार रिजल्ट के लिए सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक सुमित वर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने अपने भाषण में बताया कि इस वर्ष कुल 225 से अधिक बच्चों में 300 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं , इनमें से कुल 160 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें 350 से अधिक अंक मिला है, 23 से अधिक छात्र छात्राओं का 400 से अधिक अंक है तथा 2 छात्र ऐसे हैं जिनको लास्ट वर्ष के रिजल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 440 से अधिक अंक प्राप्त किया है और इसी शानदार उपलब्धि के कारण यह सम्मान समरोह का आयोजन किया गया है । इनके रिजल्ट ने यह साबित कर दिया कि पूरे अररिया जिले में एससीपी से अच्छा रिजल्ट के मामले में कोई दूसरा संस्थान नहीं है और इसीलिए एससीपी ही है सर्वश्रेष्ठ विकल्प ।
मीडिया से बात करते हुए सुमित वर्णवाल तथा दिव्यांशु कश्यप ने यह बताया कि इतना शानदार रिजल्ट सिर्फ इस बार ही नहीं रहा है बल्कि बीते वर्ष में भी एससीपी छात्र जिला टॉपर और स्टेट रैंकर रहे हैं । 2021 मो कामरान अररिया जिला टॉपर, 2022 आशु कुमार जिला 1st टॉपर, स्टेट रैंक 19 , दीपांशु, anish जिला 2nd टॉपर, तथा 2023 में मो जियाउद्दीन जिला 2nd टॉपर, स्टेट रैंक 19 हुआ था और इस बार भी बच्चो का शानदार प्रदर्शन रहा है । इन्होंने आगे बताया कि इसमें अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है , फिर भी बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है । इनके द्वारा यह भी बताया कि हमारे यहां गरीब मेघावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि मेघावी छात्रों की पढ़ाई कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण न रुके । इन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार का रिजल्ट हर वर्ष आना , एससीपी के शिक्षकों तथा मैनेजमेंट के द्वारा की गई अथक मेहनत का नतीजा है। इन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का अंत में पुनः सभी छात्र – छात्राओ को बधाई देते हुये , सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उनके माता पिता के प्रति आभार प्रकट किया और केक काट कर आपस में सबको खिला करके किया गया। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक , अभिभावक,मैनेजमेंट के कृष्णा कुमार, मुन्ना कुमार ,अमित यादव, प्रशांत झा , दीपक कुमार , अमित कुमार और संतोष कुमार तथा भारी मात्रा में बच्चें मौजूद थे ।