किशनगंज:कठामठा पंचायत में सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान को लेकर प्रखंड के कठामठा पंचायत के बरबट्टा में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि
सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का उद्देश्य गांवों में बच्चों और माताओं के पोषण को सुधारना है।

साथ ही लोगों के स्वास्थ्य और जीवन शैली को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत गांव देहात में पोषण संबंधी गतिविधियां,स्वास्थ्य जांच और कुपोषण की समस्या पर जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस अभियान के लिए वर्तमान में कोचाधामन बाल विकास परियोजना के कठामठा पंचायत का चयन किया गया हैं। इसके तहत कठामठा पंचायत में पोषण से संबंधित ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

प्रखंड स्तरीय सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रो के विकास के लिए कारगर कार्य किया जा रहा हैं। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक रोहन कुमार मंडल,महिला पर्यवेक्षिका नायला तबस्सुम, पीरामल तथा प्रथम संस्था के प्रतिनिधि और सेविका मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:कठामठा पंचायत में सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण