बीपीएम के निधन से उमड़ी शोक की लहर,शोक संवेदना किया गया व्यक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

नालंदा जिले के बीपीएम मनीष कुमार के द्वारा आत्मा हत्या किए जाने पर कोचाधामन के सभी बीएमपी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।इसे लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र कोचाधामन में दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्म की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस संदर्भ में बीएमपी राजन कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के बीपीएम मनीष कुमार मानसिक तनाव में आकर अपने घर के छत से कूद कर आत्म हत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि अपर मुख्य एस सिद्धार्थ के द्वारा बीते दिनों घोषणा की गई थी की सभी बीपीएम को 31मार्च ‌2025 तक पद से हटा दिया जाएगा।

इसी को लेकर मनीष कुमार मानसिक तनाव में आ गए थे। उन्होंने कहा कि मनीष कुमार की इस बलिदान को हम लोग जाय होने नहीं देंगे। इस मौके पर बीपीएम राजन कुमार, अबू गिलमान ,राहत अंजुम,सद्दाम हुसैन,चंद्रभूषण जायसवाल,जैकी अनवर इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

बीपीएम के निधन से उमड़ी शोक की लहर,शोक संवेदना किया गया व्यक्त