पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायतवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज: प्रखंड क्षेत्र के भाटाबाड़ी पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन पर भवन निर्माण का भाटाबाड़ी पंचायत के आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है।

शनिवार को भाटाबाड़ी पंचायत भवन प्रांगण में स्थानीय मुखिया मिसकात आलम की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित कर प्रस्तावित स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का विरोध किया गया।
सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रस्तावित स्थल किसी भी दृष्टि से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने के लिए उपयुक्त नहीं है, पूर्व में उसी जगह से एक बड़ी नदी बहती थी जहां वर्ष में चार महीना तक जलभराव रहता है, आसा पास में सम्बंधित पंचायत का कोई आबादी नहीं है।

लोगों ने कहा कि आने जाने का कोई रास्ता नहीं है सिवाय एक कच्ची सड़क के, चारों तरफ से मक्के का खेत है, पूर्व के दिनों में क्रिमिनल एक्टिविटी का क्षेत्र रहा है, पंचायत के एक छोर समेसर पंचायत के बॉर्डर में अवस्थित है, महिला सुरक्षा की दृष्टिकोण से असुरक्षित स्थान है।
आम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन से पंचायत के बीच में उपयुक्त स्थान पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराए जाने की मांग की है।
आमसभा में जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, ग्राम पंचायत भाटाबाड़ी के मुखिया मिस्कात आलम, सरपंच शफी अहमद, समिति प्रतिनिधि हैदर आलम, पैक्स चेयरमैन मुन्ना, सभी वार्ड सदस्य, सभी पंच सदस्य, पंचायत के दर्जनों समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति सहित सैकड़ों पंचायत के आम जनता उपस्थित थे।

Leave a comment

पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायतवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन