किशनगंज में कलयुगी बेटे ने बाप की हत्या की,आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप।मच गया।दरअसल पूरा मामला जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट टोला का है।

जहां एक नशेड़ी बेटे ने पहले तो अपनी मां के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे पिता की निर्मम तरीके से पिटाई कर दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई ।

मृतक की पहचान शोएब आलम के रूप में हुई है ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतक की बेटी ने कहा कि उसके भाई नूर से ई रिक्शा चलाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें नूर ने बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई ।मृतक की बेटी ने अपने कलयुगी भाई को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।

घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे नूर को हिरासत में ले लिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।इस घटना के बाद पूरे इलाके में कलयुगी बेटे को सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है ।

Leave a comment

किशनगंज में कलयुगी बेटे ने बाप की हत्या की,आरोपी गिरफ्तार