धर्म कर्म: कबीर सत्संग महोत्सव का हुआ समापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के भवानीपट्टी एवं महम्मदगंज पंचायत के शंकरपट्टी सीमा स्थित खेदन महाराज मंदिर के समीप सदगुरू कबीर सत्संग महोत्सव का समापन गुरुवार संध्या में हो गया। इस अवसर पर बिदाई गीत के साथ आरती की गई। मंचासिन मुख्य वक्ता आचार्य श्री जयस्वरूप साहेब पूर्णिया सहित सभी संत महात्माओं को भावभिनी बिदाई दी गई।

आयोजन कमिटि के सदस्य एवं मतावलंबियों ने आचार्य सहित सभी संतों का आयोजन में भाग लेने तथा जीवन के महत्व को समझाने के लिए आभार प्रकट किया, इस दौरान पूर्व आईआरएस व राजद नेता बैधनाथ मेहता भी महोत्सव में पहूंचे और संतों को नमन करते सत्संग से प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारने के लिए लोगों से अपील की, समापन सत्र में आचार्य जयस्वरूप साहेब ने कहा कि मृत्यू प्राप्त कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो जाती है।

जीवनकाल में ही मोक्ष के द्वार खोले जा सकते हैं, जीवन को समझ लेंगे अपने आत्मा को समझ लेंगे तब ही अपने स्वरूप को जान सकते हैं, काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, इर्ष्या जब धराशाई हो जायेगा तब मोक्ष के द्वार खुलना प्रारंभ हो जायेगा, कहा कि इस धरा पर जब जब धर्म की हानि हुई है और अधर्म का बोलबाला बढा है, तब तब प्रभू का मनुष्य के रूप में अवतार हुआ है, फिर अधर्म का नाश कर मनुष्य का उद्धार किया गया, कहा कि शांति से बडा कोई धन नहीं होता है,

शांति साधना से मिलती है किसी की कृपा से नहीं, इसलिए गुरू का सानिध्य पाकर और उनके सुझाये रास्ते पर चलकर ही सच्चे सुख की प्राप्ति हो सकती है, मंच पर संत गौरव साहेब, सुकदेव साहेब वृंदावन, उपेंद्र साहेब, डॉ मधुराम साहेब कज़हा, पवित्र प्रकाश साहेब पिलवाहा, रामचंद्र साहेब हसनपुर, साध्वी फुलेश्वरी साहेब सुकेला, साध्वी प्रतिमा राजेश्वरी, शिवनारायण साहेब महम्मदगंज, रामचंद्र साहेब महम्मदगंज, शंकर साहेब घीवहा, वासुदेव साहेब चकरदाहा, बिजेंद्र साहेब ताल वादक महम्मदगंज आदि मौजूद थे, वहीं आयोजन के सफल संचालन में कमिटि के सदस्य पूर्व उपप्रमुख कृष्ण मुरारी किशन, दानालाल यादव, पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र मेहता, मुखिया निशी कुमारी शिवेंद्र साहेब, राजकुमार यादव, राजेश कुमार यादव, यूवा समाजसेवी कृष्णा राज पैक्स अध्यक्ष कृत्यानंद यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम, बिनोद यादव, जनार्दन यादव, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार, किरिनदेव यादव, निर्मल यादव, प्रमोद यादव, परिमल यादव, गयानंद यादव, पप्पू यादव, हर्ष कुमार सहित ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा

Leave a comment

धर्म कर्म: कबीर सत्संग महोत्सव का हुआ समापन