देश : कोरोना ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड,मिले 97 हजार से अधिक मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है ।मालूम हो कि पिछले 10 दिनों से लगातार देश में 90 हजार से अधिक मरीज मिल रहे है ।मालूम हो कि गुरुवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके है और बीते 24 घंटो में सर्वाधिक 97 हजार 894 नए मरीज मिले है ।

वहीं 1132 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 लाख 18 हजार 254 पहुंच चुका है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक 40,25,080 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 10लाख 09 हजार 976 का इलाज देश भर में चल रहा है ।

मालूम हो कि कल(16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

देश : कोरोना ने तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड,मिले 97 हजार से अधिक मरीज