नक्सलबाड़ी :दर्जनों महिलाएं हुई भाजपा में शामिल

SHARE:

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

आज भाजपा के खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल बूथ संख्या 89 में 20 महिलाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह ने शामिल होने वाले सभी महिलाओं को पार्टी का झंडा पकड़ा कर उनका स्वागत किया ।

उन्होंने बताया केंद्र सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर 20 महिला भाजपा में शामिल हो गए । उन्होंने शामिल होने वाले सदस्य को भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इन सदस्यों को पार्टी में उचित मान व मर्यादा मिलेगी । इस मौके पर शक्ति केन्द्र प्रमुख बिमल महन्तो व निर्मल महन्तो सहित अन्य उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई