कन्हैयाबाड़ी में किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन,सैकड़ो लोगों की हुई जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या एक कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित सगूफ्ता सुपर मार्केट में‌‌ मेदांता फाउंडेशन पटना की सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मुश्ताक अहमद ने फीता काट कर किया।

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक राहुल कुमार के द्वारा सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। तथा उनके द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कई जानकारियां दी गई।चिकित्सक राहुल कुमार ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए अपने दिनचर्या को बदलने की जरूरत है।

सुबह सवेरे उठकर टहलने की जरूरत है व्यायाम करें तो और बेहतर है। खानपान में भी बदलाव करना होगा। ज्यादा चिकना युक्त पदार्थों की सेवन से बचें और हरी साग सब्जी और सलाद का ज्यादा सेवन करें।

कन्हैयाबाड़ी में किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन,सैकड़ो लोगों की हुई जांच