टेढ़ागाछ में सत्संग कार्यक्रम को लेकर किया गया भूमि पूजन,भक्तों में दिखा उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ /किशनगंज

टेढ़ागाछ भारत नेपाल सीमा से सटे टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित हरिहरपुर गांव में सद्गुरु कबीर सत्संग महाधिवेशन सह कबीर लीला के आयोजन को लेकर रविवार को सुबह 11:00 बजे भूमि पूजन के माध्यम से पूजा की शुरुआत संत विद्यानंद साहेब के द्वारा की गई ।

कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी, मुखिया अबू बकर , सरपंच नौशाद आलम , पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद , पूर्व प्रमुख स्माइल आजाद, समिति स्माइल, समाजसेवी मिलन तिवारी , समाजसेवी विजय कुमार साह , पूर्व मुखिया अशोक सिंह , वार्ड सदस्य विजय कुमार , समाजसेवी राहुल पाठक आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की और भूमि पूजन में उपस्थित रहे ।

जिला परिषद अकमल शमसी ने बताया कि धार्मिक आयोजन होना समाज की भलाई के लिए एक बहुत जरूरी हैं। क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है । कार्यक्रम में पहुंचे एसएसबी की ओर से एएसआई अभिजीत विश्वास ने बताया कि सीमा से सटे गांव में कबीर परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें धर्म के बारे में अच्छी बातें बताई जाएंगे साथ ही उन्होंने सीमा से सटे गांव के लोगों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और सीमा पर किसी भी गैर गतिविधि की सूचना देने की बात कही ।

कार्यक्रम में पहुंचे संत विद्यानंद साहेब ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वृहद पैमाने पर किया जा रहा है जिसमें हजारों लोग के पहुंचने की संभावना है इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए भूमि पूजन की गई । सत्संग कार्यक्रम 9 मार्च से लेकर 10 मार्च तक होगा । साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का व्यवस्थापक जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी , अध्यक्ष मुखिया अबु बकर उपाध्यक्ष सरपंच नौशाद आलम , संरक्षक जगदीश प्रसाद , सचिव सत्यनारायण सिंह को बनाया गया हैं ।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में सत्संग कार्यक्रम को लेकर किया गया भूमि पूजन,भक्तों में दिखा उत्साह