किशनगंज /प्रतिनिधि
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में मवेशी तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुर्लीकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए 4 कंटेनर पर लोड कुल 66 मवेशी को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।इस कारवाई में आठ तस्करों की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा की गई है ।किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मिली सुचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज के नेतृत्व में कुर्लीकोट थाना के साथ एन0एच0- 327 ई० पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक, जिसका रजि० नं०-HR45C0329 को रोककर चेक किया जा रहा था इसी बीच 03 और कंटेनर ट्रक जिसका रजि० न० क्रमशः-HR45D3088, HR45D6441, HR45D0797 को बारी-बारी से रोका कर विधिवत् तालाशी ली गई जिसमें मवेशी रखा पाया गया।
उक्त सभी कंटेनर के चालकों के द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया कि हरियाणा के करनाल से असम के गुवाहाटी ले जाया जा रहा था, पकड़ायें चालकों से कागजात की मांग की गई परंतु चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, सभी चारों कंटेनर ट्रकों को थाना ला कर विधिवत् मवेशीयों की गिनती की गई जिसमें 39 गाय, 26 बछड़ा एवं 01 सांढ़ कुल 66 मवेशी लदा हुआ पाया गया, इस संबंध मेंकुर्लीकोट थाना में कांड दर्ज कर कुल-08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधि-सम्मत् कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान संदीप, उम्र 31 वर्ष, पे०-धर्मपाल, सा०-बरसत, थाना-घरौंडा, जिला-करनाल हरियाणा, शंकार राय, उम्र 37 वर्ष, पे०-बरूण राय, सा०-सुकी कटेसर, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार, चेतन उम्र 37 वर्ष, पे० श्याम लाल, सा० व थाना- घरौंडा, जिला-करनाल हरियाणा, सलाम अली, उम्र 37 वर्ष, पे० फरजत अली, सा०-गोलया, थाना-हावली, जिला-बरपेटा असम, रामफल, उम्र 40 वर्ष, पे०-दर्शन लाल, सा०-बलीदपुर, थाना-गोलिया जिला-करनाल हरियाणा,राजेश कुमार, उम्र 40 वर्ष, पे०-हवा 6 सिंह, सा०-खेरीनारू, थाना-जुंडला, जिला-करनाल हरियाणा, नूर जमाल खान, उम्र 27 वर्ष, पे०-जोशु खान, सा०- गोलया, थाना-हावली, जिला-बरपेटा असम , पप्पु कुमार, उम्र 32 वर्ष, पे०-अवधेश सिंह, सा०-सैदपुर गणेश, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली के रूप में हुई है ।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कु० सिंह,थाना अध्यक्ष, सिद्धार्थ, सरवर इमाम,सुभाष सिंह,सिपाही साजन कुमार ,अनूप कुमार,विमलेश कुमार शामिल थे ।