संवाददाता/ किशनगंज
शहर के खगड़ा स्थित नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के आवास पर बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।आयोजित भोज में नगर परिषद क्षेत्र के तमाम पार्षद एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने अंग वस्त्र एवं उपहार प्रदान कर अध्यक्ष का सम्मान किया ।
आयोजित भोज में दही चूड़ा के साथ साथ अन्य कई प्रकार के व्यंजन अतिथियों को परोसे गए जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि सभी धर्म संप्रदाय के लोग मिल जुल कर त्यौहार मनायेंगे तो निश्चित रूप से सामाजिक समरसता बढ़ेगी ।
इस अवसर पर लोजपा प्रदेश महासचिव मो कलीम उद्दीन,भाजपा नेता हरि राम अग्रवाल,मनीष जालान,अरविंद मंडल, बबलू साहा,सफी अहमद,अमित त्रिपाठी,सुरेश जैन, अशोक पासवान ,दीपक कुमार,अनवर आलम,निशु खान,प्रदीप रविदास, नौसर,आशीष कमर,सुनील ,अनिल , रिक्की, बिक्की,मो गफूर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।