किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के वार्ड नंबर 4 झबरी स्थान टोला में शुक्रवार की रात आग लगने से संजय महतो का घर एवं किराना दुकान जल कर राख हो गया।आग रात लगभग 2 बजे लगी थी।आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।बताया जाता है कि रात में सब सो रहे थे और अचानक आग की धधक घर में सो रहे लोगों को लगी और शोर गुल हुआ।

आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की बहुत जद्दोजहद के बाद आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया।अग्निपीड़ित संजय महतो ने घटना की सूचना टेढ़ागाछ सीओ को लिखित आवेदन देकर किया है।उन्होंने सरकारी स्तर से जांचोपरांत मदद की गुहार लगाई है।अग्निपीड़ित संजय महतो ने बताया आग की धधक लगने के बाद पूरा परिवार अपनी जान बचाकर घर से निकल तो गये, लेकिन घर एवं किराना दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है।






























