Search
Close this search box.

जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन,सौंपा गया मनोनयन पत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिला जदयू कार्यालय  में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन और मनोनयन पत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम मौजूद रहे । जदयू नगर अध्यक्ष डॉ नूर आलम ने मंच संचालन की ।

कार्यक्रम में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ आमिर मिनहाज द्वारा मनोनयन पत्र देकर पार्टी में कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का विस्तार करते हुए रौनक रेज़ा को जिला कोषाध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष में गुलाम जिलानी ,नेहाल बक्स ,आमिर रेज़ा और मोo आज़ाद हुसैन ,जिला प्रधान महसचिव जीशान रिज़वी उर्फ हिटलर ,जिला महासचिव में कामरान रेज़ा ,आरिफ रेज़ा ,इशरदीप बाजवा ,मोo तबरेज हुसैन ,महजूब आलम और जिला सचिव में अनवर आलम ,बदरुद्दीन नोबहार ,राहिल आलम ,सरफ़राज़ आलम इसरारुल हक ,मोo नासिर आलम के नाम शामिल हैं प्रखण्ड अध्यक्षों में किशनगंज प्रखण्ड अध्यक्ष मोo शोएब आलम ,बहादुरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष मोo नूर आलम ,टेढ़ागाछ प्रखण्ड अध्यक्ष मोo मुस्ताक आलम ,कोचाधामन प्रखण्ड अध्यक्ष मोo मोफिज़ आलम ,पोठिया प्रखण्ड अध्यक्ष अजहरुद्दीन के नाम शामिल हैं ।

इसके साथ ही किशनगंज नगर अध्यक्ष शफक अख्तर ,बहादुरगंज नगर अध्यक्ष अशरफ आलम ,पौआखाली नगर अध्यक्ष मोo सलमान को जिम्मेदारी दी गई ,जदयू अल्पसंख्यक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश महासचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ,जदयू वरिष्ठ लीडर सह बलरामपुर विधानसभा प्रभारी प्रोo बुलंद अख्तर हाशमी ,सिकटी जदयू विधानसभ प्रभारी एहतेशाम अंजुम,जदयू जिला कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ,कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक ,जदयू जिला कार्यालय प्रभारी रियाज़ राही और मोहम्मद नजीब ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जानकी सिंहा ,जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम व जदयू लीडर बलराम दास व अन्य कई गणमान्य सहित कई सक्रिय जदयू पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ जदयू नेता मो सलमान को जदयू जिला उपाध्यक्ष, हबीबुर रहमान को पौआखाली नगर अध्यक्ष एवं पूर्व वार्ड पार्षद सुधीर दास को जिला महासचिव का मनोनयन पत्र सौंपा।अंत में जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा का जन्म दिन पार्टी कार्यालय में केक काट कर मनाया गया और जन्मदिन की पार्टी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

Leave a comment

जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन,सौंपा गया मनोनयन पत्र

× How can I help you?