किशनगंज /प्रतिनिधि
राहत संस्था आई पार्टनर और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी ,बाल विवाह ,बाल मजदूरी, दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन ठाकुरगंज थाना परिसर में किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी के द्वारा की गई।सेमिनार को संबंधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा के समाज में किसी भी तरह का हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सब को समान अधिकार मिलना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह होती है तो उसकी सूचना तुरंत दे। कोई भी दलाल बाहर से आता है तो उसकी भी सूचना करें और उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंकज कुमार झा अधिवक्ता ने बाल मजदूरी बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर भी जानकारी दी और सरकार की योजना परवरिश। और स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई।उन्होंने कहा कि लाचार और परेशान बच्चों के लिए सरकार की योजना है जो बाल संरक्षण इकाई किशनगंज में मौजूद हैं वहां से आकर समझ सकते हैं सहयोग ले सकते हैं।
वही राहत संस्था की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम ने कहा कि हम सभी मिलकर अगर सभी को जागरूक करते रहे। और सरकार की योजना से लाभान्वित करते रहेंगे तो कभी भी बाल मजदूरी बाल विवाह और मानव तस्करी जैसी मुद्दे समाज में पनप नहीं सकते। कार्यक्रम में विपिन विहारी ने भी बाल विवाह के बारे में बताया कि इसी इलाके में एक बाल विवाह होने वाला है। इसे हम सब मिलकर रोकेंगे अक्सर हमलोग जागरूक करते रहते हैं।
मालविका सिन्हा ने कहा महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए हर किसी के साथ अगर हिंसा होती है तो उसे रोका जाए। जबकि शियाफा हुसैन बाल संरक्षण पदाधिकारी वे मौजूद थे। उन्होंने भी कहा कहीं पर भी कोई बच्चे या बच्ची की शादी खबर हो तो हमें फौरन सूचित करें और हम सब मिलकर उसे रोकेंगे। सभी चौकीदारों को भी जानकारी दें। पूरे ब्लॉक से सभी चौकीदार और अधिकारी इस कार्यशाला में मौजूद थे।इस मौके पर एएसआई विनय कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह विनीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, संजय कुमार ,संजीव कुमार राय,विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे ।