Search
Close this search box.

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन,छात्र छात्राओं ने बिखेरा प्रतिभा का जलवा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज


किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया ।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ,प्राचार्य आलोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया ।

अतिथियों के द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देख कर अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए ।विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा नाटक, नृत्य,गायन सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।गौरतलब हो कि इससे पूर्व विद्यालय द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था।छात्र छात्राओं की प्रतिभा देख अभिभावक और गणमान्य नागरिक ताली बजाने पर विवश हो गए ।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की ,उन्होंने निदेशक सरयू मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया गया है इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने बताया कि विद्यालय अपना 26वा वार्षिकोत्सव मना रहा है जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए है।वार्षिकोत्सव के मौके पर मुख्य रूप से ललित कुमार मित्तल,मनीष जालान,आसिफ इकबाल,नसीम धूनिया,अरविंद मंडल,नागेंद्र तिवारी,विनोद कुमार मिश्र,आशुतोष कुमार,हिमांशु सिंहा,अनामिका साहा,अनीता साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन,छात्र छात्राओं ने बिखेरा प्रतिभा का जलवा

× How can I help you?