Search
Close this search box.

पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वे प्रांतीय अधिवेशन का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट: प्रतिनिधि

पूर्णिया के कला भावन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय 66वे प्रांतीय अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि बहुगुणा सहित अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में राज्य के अलग अलग जिलों से हजारों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे है।

अधिवेशन को लेकर कार्यक्रम स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था।वही प्रदर्शनी भी लगाई गई थी ।बात दे की तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी साथ ही विश्व विद्यालय में फैली शैक्षणिक अराजकता ,बांग्लादेशी घुसपैठ,छात्र हित से जुड़े सामाजिक और राष्ट्रीय हित के कार्यों पर चर्चा होगी । उद्घाटन सत्र को संबंधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सह राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि बहुगुणा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के नव निर्माण की बात हो रही थी।

लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र संगठन था जिसने राष्ट्र के पुनर्निर्माण की बात कही। वही उन्होंने कन्हैया कुमार का बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि बेगूसराय से सैकड़ो कार्यकर्ता हमारे बीच पहुंचे है और हमारे प्रदेश मंत्री भी बेगूसराय से है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की पहचान टुकड़े टुकड़े गैंग वालो से नहीं बल्कि राष्ट्रवादियों से है ।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ है ।वही मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दुष्परिणाम ,सेना द्वारा बॉर्डर सुरक्षा के अतिरिक्त किए जाने वाले सेवा कार्यों से सभी को अवगत करवाया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की कल्पना के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज सेवा,पर्यावरण सहित तमाम मुद्दों पर कार्य कर रही है और NRC विद्यार्थी परिषद के चिंतन का ही परिणाम है ।इस डॉ अनिल गुप्ता ,मृगेंद्र देव,प्रवीण कुमार सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वे प्रांतीय अधिवेशन का हुआ विधिवत उद्घाटन

× How can I help you?