Search
Close this search box.

योग को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन, योग के महत्व से करवाया गया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

देव् संस्कृति विश्व विधालय से सामाजिक परिवीक्षा के तहत गुरुवार को माता गुजरी युनिवर्सिटी के सभागार में योग लैक्चर क्लास आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डी फार्मा बी फार्मा नर्सिंग के छात्र छात्रा योग कक्षा में शामिल हुए । यूनिवर्सिटी के अकैडमी डीन डॉ0 सुमेंदु देव् रॉय व फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 दिब्येंदु शील ओर गायत्री परिवार के ट्रस्टी सुदामा राय मिक़्क़ी साहा ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय से आये छात्रों ने बताया कि योग शब्द का अर्थ है जुड़ना ।

अर्थात आत्मा का परमात्मा से युक्त होना ही योग है। योग मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान देता है। योग करने से साधक की चेतना ब्रह्मांड की चेतना से जुड़ जाती है। अर्थात योग हमें एक नये आयाम तक पहुंचाता है । योग वैश्विक रूप से सभी को स्वस्थ करने की विद्या है। योग हमें अनुशासन सिखाता है।

जिससे देश और समाज का हित होता है । इन छात्रों के द्वारा स्कूल कॉलेज समाजिक संस्थाओं में जाकर खासकर युवा वर्ग को योग से जोड़ने के लिये जागरूक किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से छात्रों की शिष्टाचार्य मिलना हुआ । उन्होंने यहां आने का उदेश्य व रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी ।

पुलिस कप्तान सागर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्राओं के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण सराहनीय है । स्वस्थ शरीर के लिये योग अनिवार्य है । योग शारीरिक मानसिक और सेहत को भी बढ़ावा देता है। यह दिमाग को शांत करता है और इसे नेगेटिविटी से दूर करने में सहायक है ।अपने दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें । गायत्री परिवार के द्वारा समाज को योग के साथ जोडने का प्रयाश सार्थक है । उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से तंजीना ठाकुर खुशबू नेगी गरिमा पटेल पंचानंद सिन्हा अभय रंजन सिन्हा जिला संयोजक सौरभ कुमार एवं माता गुजरी यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रा मौजूद रहे ।

Leave a comment

योग को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन, योग के महत्व से करवाया गया अवगत

× How can I help you?