मुहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर किशनगंज नगर में खुलेगा पब्लिक हेल्थ सेंटर :नगर परिषद अध्यक्ष

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नगर में मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पब्लिक हेल्थ सेंटर खोला जाएगा ।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा इलाका काफी पिछड़ा हुआ है और इलाज के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है ।

उन्होंने कहा कि सरकार का गाइड लाइन है और उसके आधार पर शहर के 11 वार्डो में पब्लिक हेल्थ सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है कि यथा शीघ्र स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तात्कालिक रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए ताकि लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके ।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिनियम में नगर परिषद को स्वास्थ्य केंद्र,शिक्षा केंद्र खोलने का प्रावधान है और इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई