बिहार :कांग्रेस विधायक पर लगा फर्जी मुकदमा करवाने का आरोप ,जदयू नेता पर करवाया गया था मुकदमा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

गैस चूल्हा और सिलेंडर देने का लालच देकर मनिहारी के कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद ने जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता शंभू सुमन पर जो मामला दर्ज करवाया था वह कोर्ट में न गलत साबित हुआ बल्कि मुख्य गवाह विश्वनाथ यादव कोर्ट में मुकरने के साथ साथ मीडिया के सामने विधायक मनोहर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहां की विधायक अपने आवास में गैस चूल्हा और सिलेंडर देने की लालच देकर उन्हें बुलाते हुए सफेद कागज में अंगूठे का निशान ले लिया था, बाद में उन्हें पता चला वह जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता शंभू सुमन पर मामला दर्ज करवाया है ।

जबकि वह कभी मनिहारी थाना गए ही नहीं उधर कोर्ट में 164 के बयान और विश्वनाथ यादव की सच के खुलासे के बाद जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता शंभू सुमन ने कहा कि विधायक उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंदी मानते हुए अक्सर कोई ना कोई हथकंडा अपनाकर उन्हें परेशान करना चाहते हैं अब आगे वह इस पर जिला के आला अधिकारियों को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का फरियाद लगाने की बात कह रहे हैं।

वही मनिहारी के कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहां की उन्होंने कभी भी विश्वनाथ यादव को बुलाया ही नहीं था विश्वनाथ यादव खुद चलकर उनके घर आकर जिला परिषद शंभू सुमन पर ठगी का आरोप लगाया था ।विश्वनाथ यादव के साथ स्थानीय मुखिया गोपाल यादव और कई लोग भी मौजूद थे उन्हें इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने कहा जहां तक शंभू सुमन का सवाल है वह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़े उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है ।

लेकिन अगर बेवजह उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जाएगा तो वह मानहानि के दावा करेंगे।

बिहार :कांग्रेस विधायक पर लगा फर्जी मुकदमा करवाने का आरोप ,जदयू नेता पर करवाया गया था मुकदमा