नक्सलबाड़ी : एसबीआई द्वारा खोला गया ग्राहक परिसेवा केंद्र ,श्रमिको को होगा फायदा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी/चंदन मंडल

चाय श्रमिकों को मजदूरी मिलने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए विभिन्न चाय बागानों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक परिसेवा केंद्र खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में थानझोड़ा चाय बागान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी खोला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दुलाल दास ने बताया कि थान झोड़ा चाय बागान मैनेजर व स्थानीय लोगों के प्रयास से सीएसपी लगाया गया। जो तराई क्षेत्र के पहला सीएसपी केंद्र है।

उन्होंने कहा श्रमिकों को बैंक दूर होने के कारण पैसा निकासी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा बैंक से पैसे निकालने के लिए चाय श्रमिकों को एक दिन का काम छोड़कर जाना पड़ता था।

जिसके कारण सारा दिन बैंक में लग जाता था। यहां तक की बैंक के चक्कर में श्रमिकों की एक दिन की दिहाड़ी भी चली जाती थी। थानझोड़ा चाय बागान के मैनेजर ने कहा उक्त सीएसपी से चाय श्रमिकों सहित आसपास के इलाके के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर बुढागंज अंचल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

नक्सलबाड़ी : एसबीआई द्वारा खोला गया ग्राहक परिसेवा केंद्र ,श्रमिको को होगा फायदा