किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक विशाल अजगर सांप निकलने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। साथ ही इलाके में लोगो के बीच भय का माहौल बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के बंदरझुला पंचायत के वार्ड नंबर 2 में एक विशाल अजगर सांप निकलने से इलाके में अफरातफरी मच गई। अजगर सांप गांव में एक झाड़ी से मिला है। जिसे कुछ लोगों ने शनिवार दोपहर में देखा, जिसके बाद शोर गुल कर बाकी अन्य ग्रामीणों को बुलाया। देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। वन विभाग के अधिकारी पहुंचने के बाद उन्होंने अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू की। इधर स्थानीय लोग घटना से चिंतित थे, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करते हुए अजगर को रेस्क्यू किया गया है और उसे सुरक्षित अपने साथ लेकर चले गए है। जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।