देश : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

SHARE:

देश/डेस्क

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है ।मालूम हो कि विगत तीन दिनों से एनसीबी के अधिकारी रिया से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रहे थे जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है ।

एनसीबी द्वारा रिया का सायन अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया जा रहा है ।जांच के बाद आज ही रिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा और एनसीबी सूत्रों के मुताबिक रिया को रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी ।मालूम हो कि रिया की गिरफ्तारी से पूर्व उसके भाई सौविक सहित 9 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन स्वेता सिंह कृति ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है और कहा कि सत्य की जीत हुई है वहीं बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सच से पर्दा उठेगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई