भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने छठ घाटों पर पहुंच कर तैयारियों का लिया जायजा
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्रअधीन कई मुख्य घाटों का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा दौरा किया गया।इस दौरान छठ पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर
प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का शुभकामना संदेश पूजा समिति को दिया गया
वही नगर परिषद के द्वारा किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में सभी छठ घाटों की सौंदर्यकरण एवं साफ सफाई के लिए मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों का आभार जताया ।
जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही शहर के मुख्य घाटों का भ्रमण करते हुए शहर अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व में हर छठ घाट पर अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध की जाए और छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार परेशानी ना हो हम सब का कर्तव्य हैं।इस दौरान साथ अरविंद मंडल नगर अध्यक्ष, कमलेश शर्मा नगर महामंत्री ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, महामंत्री साहिल , sc मोर्चा जिला महामंत्री संजय पासवान ,अमर शर्मा , कौशल शुभम, विश्वजीत सहित कई कार्यकत्ता उपस्थित रहे।