प्रशिक्षु शतरंज प्रतियोगिता में आयुष,पलचीन, धान्वी व सार्थक बने विजेता
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रविवार को इसके प्रशिक्षुओं के बीच एक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें में दो दर्जन से अधिक बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अपने-अपने विभागों में आयुष कुमार, पलचीन जैन,धान्वी कर्मकार व सार्थक आनंद विजेता घोषित हुए।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि अंडर-15 आयुवर्ग में आयुष के बाद रचित बियानी एवं युवराज साह ने जगह बनाई। जबकि अंडर-13 में पलचीन के बाद सार्थक अग्रवाल एवं केशव मित्तल काबीज हुए।
वहीं अंडर- 11 आयुवर्ग में हिमांश जैन एवं आयुष आनंद चैंपियन खिलाड़ी धान्वी के पीछे-पीछे रहे। अंडर-9 में सार्थक के बाद रेयांश राज सिंह एवं अनंत कर्ण को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ऋषभ आनंद,आरव कुमार, आदर्श भास्कर,आद्विक दास, अपर्णा शर्मा, दर्श चितलांगिया,गौरव कुमार,इनाया अहमद,जयश्री प्रभा,कौनिक जैन,कुंज जैन, नैतिक साहा,रौनक कुमार साहा,शिवप्रिय गुप्ता, सृष्टि कुमारी एवं अन्य इन विजेताओं के पीछे-पीछे रहे।
इस प्रतियोगिता के सभी शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शेष प्रतिभागियों को भी पारितोषिक प्रदान किया गया। इन्हें पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष बसुकी नाथ गुप्ता,अभिभावक ओमप्रकाश भास्कर,रंजन कुमार,शिव शंकर गुप्ता,प्रमोद कुमार साह एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया।व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार,रोहन कुमार एवं अन्य ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।