फायरिंग की जानकारी रक्षा मंत्री और प्रधान मंत्री को दी गई ।पीएम ने सेना को दी खुली छूट
दक्षिण पेंगोंग क्षेत्र के मागर हिल में घुसपैठ की हुई कोशिश
मुखपारी चोटी पर थी कब्जे कि कोशिश
डेस्क/न्यूज लेमनचूस
चीन के द्वारा LAC पर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिकों द्वारा सोमवार की देर शाम को PlA द्वारा फायरिंग की गई ।हालाकि इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है ।
लेकिन इस फायरिंग के बाद साउथ ब्लॉक में हलचल तेज हो चुकी है और सीडीएस विपिन रावत एवं सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे सहित अन्य अधिकारियों कि बैठक रक्षा मंत्री के साथ होने वाली है ।वहीं पूरे मामले की जानकारी पीएम मोदी को भी दी गई है । जिसके बाद पीएम ने सेना को खुली छूट दे दी है ।
मालूम हो कि भारतीय सेना द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि जहां भारत LAC पर डिसइंगेजमेंट और हालात को डी-एस्केलेट करने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली गतिविधियों को जारी रखे हुए है।
सेना का कहना है कि किसी भी चरण में भारतीय सेना ने LAC को पार नहीं किया और फायरिंग समेत किसी भी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया ।मालूम हो कि सीमा पर जवानों को जोश हाई है और जिसका नतीजा है कि चीन बौखलाहट में कायराना हरकत कर रहा है ।लेकिन सरकार और सेना पूरी तरह हर हमले का करारा जबाव देने को तैयार है ।





























