दीपावली और छठ पर्व को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

वीरपुर थाना परिसर में लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सरकार के जो गाइडलाइन्स दिए गए है उसके अनुसार गुरुवार को काली पूजा और दीपावली होना है.
दीपावली के दौरान जलाने वाले दिए का ध्यान रखना है कि उसे सुरक्षित जगहों पर रखना है ताकि किसी प्रकार की अगलगी की घटना नही हो.

पटाखे को जलाते समय एहतियात बरतने की जरूरत है. पटाखे जलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. रॉकेट जलाते समय कभी कभी क्षति हो जाती है. इसलिए इसके लिए अभिभावकों को भी सचेत रहने की जरूरत है. विदेशी पटाखे के भंडारण और बिक्री भी कानूनी अपराध है. पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है. अधिक आवाज वाले पटाखे को जलाना भी निषेध है.


पर्व के मद्देनज़र
दीपावली के दौरान सभी चिकित्सक भी अस्पताल में मौजूद रहेंगे इसके साथ साथ एम्बुलेंस भी पूरी तरह चौकस रहेंगे. किसी प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस कार्यालय को दें. जुआ खेलना अपराध है यदि कही भी इस प्रकार के कार्य हो रहे हो तो इसकी सूचना थाना को दे.


इसके अलावे काली पूजा पर उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के नाच गान को लेकर लाइसेंस निर्गत नही किये जायेंगे. अश्लील नृत्य वाले कार्यक्रम पर पहले से रोक है  सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. डीजे पर पहले से हीं पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. आज से डीजे की जब्ती भी की जाएगी. पूजा क़ो लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र मे कुल आठ जगह पर पूजा किये जायेंगे।


कहा गया कि वीरपुर अनुमण्डल मुख्यालय में कुल 13 घाटों पर छठ पर्व मनाया जाता है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लाल फीता लगाकर बेरिकेटिंग की जाएगी. छठव्रतियों के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी. पहुंच पथ के साथ साथ प्रकाशीय व्यवस्था भी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा किया जाएगा. कटे व टूटे तार का खास ख्याल रखा जाएगा ताकि किसी को बिजली के झटके नही लगे. छठ को लेकर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी इसके लिए बैरियर लगाया जाएगा ताकि अनावश्यक गाड़ियों की भीड़ भाड़ ना लगे. उन्होंने कहा कि यहां की बातों को अपने समाज मे बताना भी आवश्यक है. पर्व के दौरान पुलिस और अग्निशामक विभाग की टीम सदैव तत्पर रहेगी.

बैठक में बसन्तपुर आरडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रभारी सीओ बसन्तपुर हेमंत कुमार अंकुर, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मयंक कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

दीपावली और छठ पर्व को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित