भीमनगर-वीरपुर सीमावर्ती इलाके में धनतेरस और दिवाली के मद्देनजर बढ़ाई गई चौकसी।

SHARE:

रिपोर्ट–राजीव कुमार

धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर बाजार में होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। खासकर धनतेरस के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा हर चौक चौराहों पर पुलिस की गस्त तेज कर दी है और बाजार आने वाले हर वाहनों की सघन रूप से तलाशी की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे।


यह तस्वीर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल के वीरपुर और भीमनगर बाजार की है। जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन रूप से जांच किया जा रहा है। चूंकि धनतेरस को लेकर बाजार में भारी भीड़ की संभावना रहती है। लिहाजा इसको देखते हुए वीरपुर बाजार के हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

मौके पर मौजूद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और कहा कि खासकर लहरिया कट वाहन चालकों और क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए हर सामुचित जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई