सुपौल:जदयू प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड के महम्मदगंज पंचायत में रविवार को जदयू प्रखंड कमिटि की संगठनात्मक बैठक हुई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डा. अजय कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बुथ से लेकर सभी प्रकोष्ठों में संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, छातापुर विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी जीवन सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशन मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे।

वहीं प्रखंड कमेटी के वरिय नेता व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल हुए। पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खडे परिवारों के घर तक विकास की रौशनी पहूंचाई है। डा. लोहिया और कर्पुरी ठाकुर के सपनों को नीतीश कुमार ने सच कर के दिखाया। जरूरत है समाज के सभी वर्ग व समुदाय को एकजुट कर संगठन में शामिल करें और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। किशन मंडल, फेकनारायण मंडल, प्रकाश साह, वीरेंद्र मंडल,प्रो अनिल राउत सहित कई वक्ताओ ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

इसके साथ ही पार्टी संगठन नई धार देने के लिए संकल्प दिलाया। संगठन प्रभारी जीवन सिंह व प्रखंड अध्यक्ष डा. श्री आनंद ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र का नारा आलाकमान ने दिया है। इसके लिए हमें बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक कमिटि के गठन को मजबुती देनी है। सभी प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी का गठन किया आवश्यक है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सहज व सरल तरीके से पहूंचाया जा रहा है। इसलिए संगठन में सभी वर्गों को सामिल करने पर जोर देना है। बैठक में रामचंद्र मंडल, शशिभूषण सिंह, मो. सादिक, मो. रूस्तम, भीमशंकर मेहता, रूदीलाल पासवान, मो. निजाम, सफी अहमद, योगेंद्र मंडल, वीरेंद्र सहनी मुख्य रूप से मौजूद थे।

सुपौल:जदयू प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा