कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में बिजली विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने हेतु जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा लोगों को बिजली बचाने एवं स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी साझा किया।
इस अवसर पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार दास ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से उर्जा की बचत, बकाया राशि किस्तों में भुगतान करने की सुविधा,अग्रीम जमा राशि पर ब्याज की सुविधा, बेहतर ग्राहक सेवा पर्यावरणीय लाभ, प्रतिभूति राशि नहीं लगना, मैक्सिमम डिमांड शुल्क से राहत,नेट मीटर हेतु उपयोग जैसे कई
फायदे हैं। इस मौके पर मु हसन, सचिन कुमार सिंह, जफर आलम इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 364