देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83,341 नए COVID19 मरीज मिले है जबकि इस दौरान बीमारी से 1096 मौतें हुई हैं।
वहीं देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,36,748 हो गई है ।मालूम हो कि अभी 8,31,124 सक्रिय मामले है और 30,37,152 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 68,472 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट कल किए गए हैं ।
Post Views: 178