मुंबई : सोविक और सैमुअल को एनसीबी ने लिया हिरासत में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिया के घर से एनसीबी को मिले अहम सबूत

रिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

देश/डेस्क

सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती के घर में छापा मारा है और लैपटॉप ,पुराने मोबाइल सहित अन्य सामानों की जप्ती एनसीबी के द्वारा की गई है ।मालूम हो कि रिया और उसके भाई का ड्रग चैट सामने आया था ।

जिसमें रिया अपने भाई को ड्रग्स लाने के लिए कह रही थी जिसके बास आज यह करवाई की गई है ।दूसरी तरह सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी एनसीबी के द्वारा पूछताछ कर रही है ।एनसीबी के द्वारा शौविक् को भी पूछताछ हेतु अपने साथ ले जाया गया है ।

जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी साथ ही अब रिया के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार मंडराने लगी है ।

मालूम हो कि सैमुअल को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और इस करवाई से हड़कंप मच गया है ।

मुंबई : सोविक और सैमुअल को एनसीबी ने लिया हिरासत में