बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहे आगलगी की घटना से जहां आमजन त्रस्त है वहीं आग की भीषण तेज लपटों में ग्रामीणों का लाखों का सामान सहित सैकड़ों मवेशी भी अबतक जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं।
इसी क्रम में आगजनी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने एवम समय रहते आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आज बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साहब टोला बिरनियां,सीतागाछ सहित अन्य कई चौक चौराहों पर बहादुरगंज थाना में मौजूद अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा मौक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मी अभिजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर मौक ड्रिल चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी कर्मियों द्वारा दी गई।जिसमे मुख्य रूप से गैस सिलेंडर में आग लगने से बचाव सहित घर में आग लग जाने से आग की तेज लपटों पर काबू पाने के उपाय सहित अन्य जानकारियां प्रदान की गई।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अग्निशमन विभाग की टोल फ्री नम्बर की जानकारी भी प्रदान की गई।