अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज प्रखंड के लहसुनगंज निवासी अमर विश्वास के डीएसपी में पदोन्नति होने पर फारबिसगंज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. प्रोफेसर कालोनी स्थित गजेन्द्र विश्वास के आवास पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
जहा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र दे उनका भव्य स्वागत किया गया. श्री विश्वास ने बताया की वर्ष 1994 में दारोगा पद पर चयन हुआ था. वर्ष 2014 में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर रहें. उन्होंने बताया की 18 जुलाई 2024 को डीएसपी पद पदोन्नति हुआ है. इस वक्त श्री विश्वास भागलपुर डीआईजी कार्यालय में कार्यरत हैं.गौरतलब हो की अमर विश्वास कटिहार, भागलपुर , नवगछिया,किशनगंज आदि जगहों पर अपनी सेवा दे चुके हैं
डीएसपी अमर विश्वास का पढ़ाई-लिखाई लहसुनगंज और फारबिसगंज में हुआ है. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षिका रेखा कुमारी, गजेन्द्र विश्वास,सिएमओ शेखर विश्वास, अनिल विश्वास, पुष्पराज भारती,जयराज विश्वास,बंटी विश्वास, रविन्द्र विश्वास,विपुल विश्वास, अनिमेश विश्वास समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे.