नर्सिंग होम यूनियन ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पी जी की छात्रा से दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से की गई हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है ।किशनगंज में शनिवार को आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने अपनी क्लीनिक और नर्सिंग होम को बंद रखा ।उसी क्रम में नर्सिंग होम यूनियन के दर्जनों सदस्यो ने शहर के लहरा चौंक से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया है।

जुलूस में शामिल लोगो ने कहा की जिस तरह से डॉक्टर की निर्मम तरीके से हत्या की गई उसने पूरे मानवता को शर्मशार किया है। लोगो ने कहा कि हमारी मांग है की हत्या और दुष्कर्म की घटना में शामिल दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर फांसी की सजा दी जाए ।

नर्सिंग होम संचालकों ने कहा की अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे ।इस मौके पर डॉ एम एम हसन,तिलक कुमार यादव ,गुलाम जिलानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

नर्सिंग होम यूनियन ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन