Search
Close this search box.

किशनगंज:आभूषण दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पौआखाली/रणविजय

जिले के पौआखाली नगर बाजार में चोरों ने एक आभूषण की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपए कीमत के आभूषण की चोरी कर ली है। चोरों ने राडिया रोड स्थित नानकार गांव के समीप एक परिसर की दीवार फांदकर आभूषण प्रतिष्ठान की दीवार को छेनी हथौड़े से तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है।

पीड़ित व्यवसाई राजू कर्मकार ने बताया कि उन्हें आज सुबह आठ बजे दुकान की शटर खोलने के बाद पता चला कि उनके दुकान में सेंधमारी हो गई है। चोरों ने दुकान के अंदर शोकेस का शीशा तोड़कर चांदी के सभी जेवरातों की चोरी कर ली है। पीड़ित व्यवसाई के द्वारा मामले की सूचना थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा को देने के बाद पुलिस दलबल के साथ वारदात स्थल पहुंचकर छानबीन में जुटी है।

पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है जिसके आधार पर चोर की शिनाख्त करने में जुटी है। हिस्ट्री शीटर चोरों की कुंडली खंगाला जा रहा है।

वहीं मामले की सूचना के बाद एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह भी पौआखाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली और वारदात वाले प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ की है। एसडीपीओ ने आभूषण प्रतिष्ठान वाले परिसर का बारीकी से मुआयना किया है। एसडीपीओ ने कहा है कि मामला सेंधमारी का है पुलिस पड़ताल में जुटी है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की शिनाख्त की जा रही है जल्द मामले का उद्भेदन होगा।

किशनगंज:आभूषण दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?