अररिया/अरुण कुमार
अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर के समीप बाईक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मवेशी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी, वही अपराधियों ने मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को भी अंजाम दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल में मवेशी व्यापारी को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल मवेशी व्यापारी को प्राथमिक की जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वही मृत मवेशी व्यापारी की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मो. सुलेमान के 40 वर्षीय पुत्र बाबूल एकबाल अख्तर के रूप में की जा रही है।
घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार मवेशी व्यापारी बुधवार की सुबह अपने पिता व छोटे भाई के साथ मैजिक वाहन पर सवार होकर पलासी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी की खरीददारी के लिए जा रहे थें। इसी क्रम में रामपुर नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेरते हुए बाबू अख्तर के सर में गोली मार दी और डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गया।गोली लगने के बाद घायल बाबूल एकबाल अख्तर को स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद विधायक शाहनवाज आलम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया ।विधायक ने कहा की राज्य मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से धरसाई हो चुकी है आए दिन हत्या लूट की वारदात हो रही है लेकिन अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है । उन्होंने कहा की जल्द अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वो आंदोलन करेंगे । घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।