किशनगंज /प्रतिनिधि
9 अगस्त से महाराजा अग्रसेन भवन, लोहार मंडी, आगरा में श्री धनपत राय सचदेवा मेमोरियल बिलो 1800 फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट प्रारंभ है, जिसका समापन 11 अगस्त को होगा। इसमें नेपाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना सहित अपने देश के विभिन्न प्रांतो से कुल 150 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे।
इसमें किशनगंज जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार को शामिल होने हेतु बुधवार को संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने उन्हें रवाना किया। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ व खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी।
इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के मनीष कासलीवाल, श्रवण कुमार सिंघल, मुनव्वर रिजवी, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, निशान सिंह, सुरोजित दास, सुरेश जैन, पूर्ण कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, बापी चंद्र बणिक, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, रचना कुमारी, पदमा भारतीय सहित अन्य दर्जन लोगों ने शुभकामनाएं दी।






























