देश :24 घंटे में 78 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले

SHARE:

देश/डेस्क

देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है ।मालूम हो कि  पिछले 24 घंटों में  COVID19 के 78,357 नए मामले सामने आए और 1045 मौतें हुई हैं।

जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 37,69,524 हो गई है ।

देश में  8,01,282 सक्रिय मरीज है और अभी तक 29,019,09 लोग बीमारी से  ठीक हो चुके हैं ।देश में मृतकों कि संख्या बढ़ कर 66 हजार 333 पहुंच चुकी है ।

आईसीएमआर के मुताबिक कल(1 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,12,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई