किशनगंज /प्रतिनिधि
भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने की जिसमें जिला मुख्यालय के समस्त पदाधिकारी गण के बीच कार्यों का वितरण किया गया ।
दरअसल आगामी 9 अगस्त शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग मंत्री बिहार सरकार डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मौजूद रहेंगे ।
जिसे लेकर जिला बैठक की सफलता के लिए शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में व्यवस्था के निमित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन के मंडल, मोर्चा, पूर्व विधायक आम प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला महामंत्री लखन लाल पंडित,मनीष सिन्हा जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर, संजय पासवान एससी मोर्चा, सैनिक प्रकोष्ठ हरिशंकर एवं दुर्गा स्वर्णकार, कौशल आनंद, साहिल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।