अररिया/बिपुल विश्वास
बार एसोसिएशन फारबिसगंज के नए सत्र 2024-2026 के लिए संघ के पदाधिकारियों के निर्धारित पदों के निर्वाचन हेतु दाखिल कुल 17 (सत्रह) नामांकन पत्रों के जाँचोपरान्त, उनमें से कुल 16 (सोलह) नामांकन पत्र वैध तथा 01 (एक) नामांकन पत्र अवैध पाया गया, जिसे निरस्त घोषित किया गया।
अध्य्क्ष पद से श्री राजेश चन्द्र वर्मा, शकलदेव मंडल, उपाध्यक्ष पद से मो० अबू तालिब, एवं विभूति ठाकुर श्री शिवानंद मेहता,विभूतिकान्त झा, राकेश कुमार देव, श्री गोपाल प्रसाद मंडल संयुक्त सचिव पद से राकेश कुमार दास अंकेक्षक पद से प्रमोद कुमार साह, सुबोध कुमार सुधांशु कोषाध्यक्ष पद से चन्द्रशेखर कुमार मिश्र, मो मुसब्बिर कार्यकारिणी के सदस्य श्री राहुल रंजन, राज कुमार झा,कुन्दन कुमार दास के नामांकरण को वैध घोषित किया गया जबकि अमर कुमार यादव के द्वारा भरे गए नामांकन को आज जांचोंउपरांत निरस्त घोषित किया गया।