Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में भक्तो की उमड़ी भीड़,भक्तों ने किया जलाभिषेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में दो दिवसीय महाकाल महोत्सव के अंतिम दिन यानी सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाकाल बाबा व मां काली की पूजा अर्चना की गई।सोमवार को सावन की पहली सोमवारी होने के कारण भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भक्तों ने महाकाल बाबा का जलाभिषेक किया।बाबा साकेत के सानिध्य में दूसरे दिन अग्नि मंथन, हवन, आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए।महाकाल मंदिर के सदस्य पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए थे। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी।अग्नि मंथन के समय भक्त जय महाकाल का जयकारा लगा रहे थे।जिससे पूरा मंदिर परिसर जय महाकाल के जयकारे से गूंज उठा।वही संध्या मे आरती आदि पूजा की गई। पूजन के पश्चात भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया ।शहर के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मालूम हो कि पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाकाल बाबा व मां काली की पूजा-अर्चना मैहर धाम से आए मंहतों दीपक शास्त्री समूह के द्वारा की जा रही है।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे, शंकर केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मयंक प्रकाश, सत्यम चारुस्त, मीरा सिन्हा, रोहित झा, नीतीश गुप्ता, अमन ,तपन, रितेश आदि मौजूद थे ।

महाकाल मंदिर में भक्तो की उमड़ी भीड़,भक्तों ने किया जलाभिषेक

× How can I help you?