किशनगंज/संवादाता
सदर थाना क्षेत्र के पुरबपल्ली मेडिकल कॉलेज के नजदीक से एक मुर्गी व्यवसाई से 4 लाख 68 हजार रुपए की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि बंगाल के धरम पुर में मुर्गी व्यवसाई के यहां कार्यरत मो मुजफ्फर से अपराधियों ने छिनतई की और फरार हो गए।
घटना मेडिकल कॉलेज से आगे काठ पुल की है जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है और थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।मालूम हो उक्त कर्मी बैंक में रुपए जमा करने किशनगंज आ रहा था तभी यह घटना घटी है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 335