राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद , पीएम श्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख ,कहा देश के लिए अपूर्णीय क्षति
देश/डेस्क
पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का आज इलाज के दौरान निधन हो गया ।मालूम हो कि श्री मुखर्जी कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था ।श्री मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई थी और विगत कई दिनों से कोमा में थे ।
आज देर शाम उनके पुत्र श्री अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी ।श्री मुखर्जी के निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है ।राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने श्री मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।
वहीं प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने साथ उनकी पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है ।पीएम ने अपने संदेश में कहा कि भारत, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है ।श्री मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है ।