रूपौली विधान सभा उप चुनाव में जेडीयू और राजद को लगा झटका,निर्दलीय शंकर सिंह की चुनाव में हुई जीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुर्णिया /प्रतिनिधि

पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मालूम हो कि यहां राजद और जेडीयू दोनो ही पार्टी के उम्मीदवारो को जनता ने नकार दिया और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह पर अपना भरोसा जताया है ।बता दे कि निर्धारित समय पर पूर्णिया कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कुल 12 राउंड में वोटों की गिनती हुई।

जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज किया। उन्होंने जदयू के कलाधर मंडल को 8211 वोट से पछाड़ दिया। बता दे कि कलाधर मंडल को 59568 ,शंकर सिंह को 67779 जबकि राजद की बीमा भारती को कुल 30108 मत प्राप्त हुआ है ।

12वें राउंड की गिनती पूरी होते ही शंकर सिंह की जीत पर मुहर लग गई। शंकर सिंह ने कहा कि जनता भगवान है। यह जीत जनता की जीत है ।उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया।बता दे कि रूपौली में राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह समेत 11 प्रत्याशी मैदान में थे ।

रूपौली विधान सभा उप चुनाव में जेडीयू और राजद को लगा झटका,निर्दलीय शंकर सिंह की चुनाव में हुई जीत