Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज मुख्य पार्षद ने 6 सड़कों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 में मुख्यमंत्री शहरी गली नली सात निश्चय योजना के तहत 06 सडकों का शिलान्यास मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी ने फीता काटकर किया।


इस संदर्भ में मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी नली गली निश्चय योजना के तहत नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 मे कुल 06 सड़कों का निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया गया है ।

जिसे एक करोड़ 2लाख की प्राक्कलित राशि से तैयार किया जायेगा।पहला सड़क बमभोला चौक से वीरू दास के घर के रास्ते दुर्गा मंदिर तक 350 फिट,बाबुन मेडिकल से बाजार जामा मस्जिद तक कुल 200फिट,अड़गड़ा जामा मस्जिद से मकसूद के घर तक कुल 300फिट,आफाक के घर से चुरिपट्टी बूढ़ी कनकई नदी की धार तक कुल 150फिट,पीसीसी सड़क से अफरोज के घर तक कुल 300फिट एवम पीसीसी सड़क से शकील के घर तक कुल 250फिट नली गली सड़क का निर्माण किया जाना है।


वहीं वार्ड संख्या 08 में 6 नली गली सड़क के एक साथ निर्माण कार्य प्रारंभ होने से आमजनो में खुशी की लहर दौड़ गई है।आमजनो ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से आमजनो को आवागमन करने में सुगमता होगी।


वही उप मुख्य पार्षद मो सफरुल ने मौके पर मौजूद सवेंदक को भी कई अहम दिशा निर्देश दिये एव कहा कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करें ताकि आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एव सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आमजनो को लाभ मिल सकें।


मौके पर भाजपा के पंचायती राज जिला संयोजक सह नगर वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा,वार्ड पार्षद संजय भारती,पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम,पार्षद प्रतिनिधि मो बदरुल हुदा, संजय कुमार, भाजपा कार्यकर्ता गौरव चौधरी,जदयू कार्यकर्ता एहतेशाम अंजुम समेत सैकड़ों की तादाद में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

किशनगंज :बहादुरगंज मुख्य पार्षद ने 6 सड़कों का किया शिलान्यास

× How can I help you?